प्रभारी मंत्री ने तैयारियों का जायजा लिया : विदिशा

 


मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान 15 जनवरी को विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल और विधायक सर्वश्री मुकेश टण्डन, हरिसिंह सप्रे, हरिसिंह रघुवंशी, उमाकांत शर्मा, सूर्यप्रकाश मीणा ने संयुक्त रूप से जायजा लिया है। विदिशा सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्धारित रूप रेखा की बिन्दुवार जानकारियां सांझा की जिसमें लोकार्पण, शिलान्यास के साथ-साथ हितग्राहियों को हितलाभ वितरण व अन्य बिन्दु समावेश है। 

                प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने किए गए प्रबंधो के साथ-साथ वैकल्पिक प्रबंधो पर भी ध्यान रखा जाए तथा मिनिट टू मिनिट निर्धारित कार्यक्रम के दौरान लय बना रहे का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात, हितलाभ वितरण, मंच पर बैठक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

                विदिशा विधायक मुकेश टण्डन ने कार्यक्रम के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो तथा निर्माण कार्यो के लोकार्पण, शिलान्यास व हितलाभ वितरण के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत किए गए प्रावधानो उपरांत नवीन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण विशेष तौर पर करेंगे तथा मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री रोड शो कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजनो की सहभागिता हो पर बल दिया है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कार्यक्रम को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधो को सांझा किया है। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post