मऊगंज और सतना जिलों में किया अधिकारियों ने भ्रमण

 


संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। कमिश्नर बीएस जामोद के निर्देशों के अनुसार संभागीय अधिकारियों के पाँच दल इन शिविरों तथा कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस क्रम में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे तथा दल के अन्य सदस्यों ने मऊगंज जिले के ग्राम जिलहड़ी तथा चकरहन टोला में आयोजित जनकल्याण शिविर में शामिल होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों ने नईगढ़ी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय महावीरपुरा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दर्ज 117 विद्यार्थियों में से 89 उपस्थित पाए गए। अधिकारियों ने विद्यार्थियों से पठन-पाठन व्यवस्थामध्यान्ह भोजन के वितरण की जानकारी ली। अधिकारियों से संवाद करते हुए छोटी सी बिटिया काजल ने कहा कि मुझे डॉक्टर बनना है।


                संभागीय अधिकारियों के दल ने संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी के नेतृत्व में सतना जिले का भ्रमण किया। दल में उप संचालक मण्डी करूणेश तिवारी तथा अधीक्षण यंत्री एमपीआरडीसी उमेश सिंह एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे। भ्रमण के दौरान दल के सदस्यों ने रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायत बेला और छिबौरा में आयोजित जनकल्याण शिविरों में भाग लिया। शिविर में आमजनता से संवाद करके उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरणधान उपार्जनपेयजल व्यवस्था तथा पेंशन वितरण की जानकारी ली गई। आमजनों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया। दल के सदस्यों ने ग्राम छिबौरा में आंगनवाड़ी केन्द्र एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post