तामिया एडवेंचर में पर्यटकों को भा रहा है मक्के की रोटी और टमाटर की चटनी का स्वाद

 

एक्टिविटी स्पॉट पर 20 से ज्यादा दुकानों पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़



 

जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त प्रयासों से आयोजित हो रहे तामिया एडवेंचर फेस्ट में सोमवार को पैरामोटर, हॉट एयर बलून के साथ मक्के की रोटी और टमाटर की चटनी आकर्षण का केंद्र रही। अलग-अलग शहरों से आए पर्यटकों ने ग्रामीण व आदिवासियों के फूड स्टॉल पर चूल्हे पर बने देसी भोजन का आनंद लिया। बीते रोज आयोजन स्थल पर मक्के की रोटी, बैंगन का भरता और टमाटर की चटनी के 15 स्टॉल लगे थे, जो आज 20 से ज्यादा हो गए। हर स्टॉल पर पर्यटकों का तांता लगा रहा।


        कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह व सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में चल रहे तामिया एडवेंचर फेस्ट के दौरान सोमवार को सुबह से ही पर्यटक विभिन्न एक्टिविटी के जरिए रोमांच का अनुभव करते रहे। शहर सहित ग्रामीण अंचल से आए पर्यटकों ने हॉट एयर बलून, पैरामोटर सहित अन्य एक्टिविटी को भरपूर लाभ उठाया। यहाँ पर बंजी इंजेक्शन जैसी एक्टिविटी का महिलाओं ने भी आनंद उठाया। पातालकोट के रातेड़ बेस में चल रहे एडवेंचर कैम्प में पर्यटकों के नाइट स्टे की भी व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ पर्यटक ले रहे हैं। तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 का सम्पन्न 02 जनवरी 2025 को होगा। यहां पर  हॉट एयर बेलून, पैरासेलिंग, जिप लाईन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाईविंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेंजिग, रोप आपेस्टिकल, कमांडोनेट, रायफल शूटिंग/आर्चरी, बंजी इंजेक्शन, बंजी पेड, बुल राईड जैसी साहसिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post