कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक में विभागवार लंबित टीएल, जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समयावधि में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में इस सप्ताह प्रभावी तरीके से प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कर ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभागवार अधिसूचित नागरिक सेवाओं का लाभ भी अनिवार्य रूप से निश्चित समयावधि में प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों के सतत निरीक्षण और प्राप्त आवेदनों का पोर्टल पर इंद्राज सहित आमजनों को शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक व प्रेरित करने इस संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में निकायवार समग्र पोर्टल पर पेंशन हितग्राहियों के ई-केवायसी कार्य तथा 70 प्लस आयु के आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा भी हुई। निकाय स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न विभागों के स्वरोजगारमूलक योजनाओं वाले प्रकरणों में भी अविलंब प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया।
