सफलता की कहानी उद्यानिकी विभाग की योजना से जुड़कर कृषक द्वारिका प्रसाद शुक्ला कमा रहे हैं मुनाफा : मैहर

 



केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा है कि खेती मुनाफे का व्यवसाय बने। इस सोच को लेकर किसान हितैषी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश के अनेक किसानों ने इन योजनाओं से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ाई है। ऐसे ही एक कृषक मैहर जिले के विकासखण्ड रामनगर क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ निवासी द्वारिका प्रसाद शुक्ला है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में उद्यानिकी विभाग से सब्जी क्षेत्र विस्तार योजनांतर्गत 2 हेक्टेयर रकबे में टमाटर फसल प्लास्टिक मल्चिंग में लाभ लिया। इसके लिये उन्होंने उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया और टमाटर, मटर (सब्जी) से बने उत्पाद का प्रोजेक्ट जमा कराया।  जिसमें विभागीय सहयोग एवं मार्गदर्शन में टमाटर फसल का रोपण मल्चिग के साथ किया।  जिसमें उन्हें 2 हेक्टेयर क्षेत्र में टमाटर फसल से 5 लाख रूपये तक की आय प्राप्त हुई। जबकि पूर्व में धान फसलों से 20 हजार रूपये प्रति एकड ही सालाना आय प्राप्त होती थी। कृषक द्वारिका प्रसाद ने उद्यानिकी विभाग के प्रति तकनीकी मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही किसानों के हित में चलाई गई योजनाओं के सफल संचालन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post