कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊगंज में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें 163 आवेदकों ने पंजीयन कराया। मेले में शामिल 6 निजी कंपनियों ने इनमें से 72 युवाओं का चयन किया है।
उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभा सिन्टेक्स लि. पीथमपुर धार में 5, ग्रेट गेलियन वेन्चर्स लि. (आईसेक्ट) पीथमपुर में 15, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा में 7, प्रगतिशील बायोटेक रीवा में 15, एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा में 14 तथा डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रा. लि. पूणे में 16 आवेदकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। रोजगार मेले के सफल आयोजन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊगंज, जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने समन्वय से प्रयास किया।
