भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में समर्थ महिला आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र, जनपद परिसर बड़वानी में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती हेतु विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।जिसमें 233 युवक/युवतियों द्वारा पंजीयन कराया गया एवं साक्षात्कार दिया जिसमें 56 युवकों का चयन सुरक्षा जवान के लिए किया गया साथ ही डीडीयूजीकेव्हाई के तहत 10 युवतियों का चयन फैशन डिजायनिंग हेतु किया गया। भर्ती अधिकारी अक्षय सिंह ने बताया की चयनित सुरक्षा जवान का प्रशिक्षण रिजनल ट्रेनिंग सेंटर जसपुर, छत्तीसगढ़ में दिया जावेगा, पश्चात् सुरक्षा जवान का प्लेसमेंट किया जावेगा। इस अवसर पर म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से ज़िला परियोजना प्रबंधक योगेश तिवारी, ज़िला प्रबंधक कौशल अनुराधा पाटीदार एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे ।
