शासकीय महाविद्यालय बरही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर किया गया शोक सभा का आयोजन दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

 शासकीय महाविद्यालय बरही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर किया गया शोक सभा का आयोजन दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि




शासकीय महाविद्यालय बरही में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में प्राचार्य डॉ एस एस धुर्वे ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया। वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। शोकसभा कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन सिंह जी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में डॉ लीला भलावी, पूर्व कुलगुरु राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा, डॉ. जी. डी. ढ़ोके, विभागाध्यक्ष हिंदी पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल, प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, डॉ मंजु लता साहू, डॉ राकेश दुबे, डॉ. के. के. निगम, डॉ नीलम चतुर्वेदी, डॉ शिवानी बर्मन, मनीष मिश्रा, डॉ रूपा शर्मा, अनीता सिंह, पवन दुबे, कैश अंसारी, कृष्णपाल सिंह, सौरभ सिंह, रावेंद्र साकेत, सोनम पाण्डेय, संतोषी तिवारी, डॉ. अरुण तिवारी, डॉ. चंद्रभान विश्वकर्मा, शंकर सिंह, आर ए चौधरी, आशीष तिवारी, अजय सेन, रवि साहू तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य, रासेयो स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post