प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उमरिया जिले में भी मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नगरीय निकायों के वार्ड स्तर तथा ग्राम पंचायतों के ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है , तथा पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को मौके पर लाभ वितरति किया जा रहा है । गत दिवस अखडार एवं मालाचुआ में शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्रामीणों व्दारा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किए गए, जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण संभव था, उसका निराकरण मौके पर किया गया तथा शेष आवेदनों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। अखडार मे आयोजित शिविर में आधार कैंप भी लगाया गया था ।
Tags
उमरिया
