जीडी मेमोरियल हॉस्पिटल में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान अंतर्गत मेगा कैंप आयोजित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की हुई निशुल्क जांच
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कटनी नगर के डन कालोनी स्थित जीडी मेमोरियल हॉस्पिटल में टी.बी विभाग, जिला चिकित्सालय, कटनी के सहयोग से 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत संभावित टी बी मरीजों की खोज के उद्देश्य से विशाल कैप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान विशेषतः नगर के दो वृद्धाश्रमों से आये बुजुर्गों की स्पेशल स्क्रीनिंग करते हुए उनकी निःशुल्क एक्सरे जांच कराते हुए कफ जांच हेतु सैंपल कलेक्ट किया गया तथा अन्य संबंधित जांचे अस्पताल प्रबंधन द्वारा कराई गईं। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेंद्र दीवान नें बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जी डी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अशोक चौदहा द्वारा किया गया जिसमें नगर तथा गहोई समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर एसटीएसयू टीम, भोपाल से जिले के दौरे पर आये अभिषेक पटेल, सीएमएचओ डॉ. राजेश अठया, डॉ. परितोष सोनी, डॉ. एस. एम. सराफ की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेंद्र दीवान ने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार के निर्देशानुसार, म. प्र. शासन की मंशानुरूप जिले में संभावित टी.बी. मरीजों की पहचान के लिए 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का आयोजन आगामी 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। इस अभियान अंतर्गत उच्च जोखिम वर्ग के लोगों की विशेष स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें एक्सरे एवं कफ जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में इस मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। इस मेगा कैंप में लगभग 317 लोगों की ओपीडी रही।
Tags
कटनी
