15 से 30 दिसम्बर तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा रहेगा ताइक्वांडो व फ्री स्टाइल का प्रशिक्षण स्थल : बालाघाट

चतुर्थ ईएमआरएस स्पोर्टस मीट में बच्चों ने जीते कुल 51 मेडल




चतुर्थ ईएमआरएस स्पोर्टस मीट 2024 में राज्य स्तर पर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा के 45 प्रतियोगी छात्रों का दल भी शामिल हुआ। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यायल उकवा प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में 4 से 6 दिसंबर 24 तक 3 दिवसीय आयोजित इस स्पोर्ट्स मीट में विद्यालय के बच्चों द्वारा 39 गोल्ड मेडल प्राप्त किये गए। जिसमे 23 ताइक्वांडो, 09 कुश्ती, 5 जुडो, 01 बैडमिंटन और 01 चेस विधाओं में प्राप्त हुए है। वहीं 11 सिल्वर मेडल एथलीट्स में तथा 3 ब्रॉन्ज मेडल ताइक्वांडो एवम जुडो में प्राप्त किये है। इस तरह कुल 51 मेडल प्राप्त कर छात्रों द्वारा संस्था को गौरवान्वित किया गया। इस दौरान बताया गया कि राज्य सोसायटी एमपीसरस द्वारा एकलव्य विद्यालय उकवा को ताइक्वांडो एवं फ्री स्टाइल कुश्ती के लिये प्री नेशनल कैम्प 15 दिसम्बर से 30 दिसंबर 2024 तक प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है। जिसमें वर्तमान मे जबलपुर भोपाल इंदौर एवं शहडोल संभाग के प्रतिभागियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्राचार्य ने बताया भोपाल से लौटने पर ग्राम पंचायत उकवा की सरपंच अनुसूइया छत्रिय एवं पंचो द्वारा बच्चों का तिलक एवं माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत अभिवंदन किया गया। वहीं प्राचार्य एकेएस सोलंकी, फिजिकल एजुकेशन टीचर सुश्री नूपुर विस्वास, ताइक्वांडो कोच सुश्री अश्विनी भरने एवं समस्त स्‍टॉफ द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही जनवरी 2025 में रायपुर में एकलव्य विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post