जिला अधिकारी जन-प्रतिनिधियों के साथ करें सतत संवाद : मंत्री उदय प्रताप सिंह

कटनी जिला विकास सलाहकार समिति की हुई बैठक

परिवहन एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बेहतर परिणाम के लिये जिला अधिकारी जन-प्रतिनिधियों के साथ सतत संवाद करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहाँ समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रतिनिधि के सेवाभाव से विकास को नई गति दी जायेगी। मंत्री उदय प्रताप सिंह शनिवार को कटनी जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सांसद डॉ. व्ही.डी. शर्मा, विधायक सर्वश्री संजय सत्येन्द्र पाठक, प्रसाद जायसवाल, प्रणय प्रभात पाण्डेय और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा भी मौजूद थीं।

प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सदस्यों से कहा कि आगामी बैठक में क्षेत्र की समस्याओं से समिति को अवगत कराया जाये, जिससे उनका निराकरण किया जा सके। बैठक में बताया गया कि जल्द ही जिले के लिये स्वीकृत मेडिकल भवन का भूमिपूजन किया जायेगा। बैठक में जानकारी दी गई कि जल निगम द्वारा जुलाई, 2026 तक पवई-2 परियोजना में कटनी और रीठी के 159 गाँवों में जल आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी। जिले में हाल ही में हुई माइनिंग कान्क्लेव के बाद 46 खनिज खदानें स्वीकृत हुई हैं। इमलिया गोल्ड माइन के उत्खनन के लिये अनुबंध पूरा कर लिया गया है। प्रभारी मंत्री ने डोलोमाइट की ट्रांसपोर्टिंग को रोकने तथा जिले में ही उसकी खपत बढ़ाकर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये। कलेक्टर आशीष तिवारी ने जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र टिकरिया तखला में उद्योगपतियों को 32 प्लॉटों का आवंटन किया जा चुका है। जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत सरसों की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। नरवाई प्रबंधन के लिये अच्छे कार्यों की जानकारी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post