कुनकुरी राजस्व टीम ने 2 वाहन में 423 बोरा अवैध धान किया जप्त
जशपुरनगर 18 नवंबर 2025/ कुनकुरी एसडीएम नंद जी पांडे के निर्देशन में तहसीलदार कुनकुरी के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता टीम ने रात्री गश्त के दौरान ग्राम हर्राडाड़ में 2 ट्रकों में भरी 423 बोरी अवैध धान को पकड़ा गया है।
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान पकड़े गए ट्रक JH 07 K 6124 व CG 14 MQ 7244 में भारी मात्रा में धान लदा हुआ पाया गया।
वाहन चालकों द्वारा कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए जाने पर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया एवं थाना कुनकुरी को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में तहसीलदार कुनकुरी नायब तहसीलदार एवं पुलिस विभाग टीम शामिल थी।
Tags
छत्तीसगढ़
