जशपुर-मिर्च की खेती से किसान सायो को मिला रोजगार का बेहतर अवसर

 

मिर्च की खेती से किसान सायो को मिला रोजगार का बेहतर अवसर

जशपुरनगर 18 अक्टूबर 2025 / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  ने किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कृषि के साथ अन्य फसलों को लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उद्यानिकी विभाग के द्वारा जिले के किसानों को साग सब्जी की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि उन्हें  रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके और किसानों की आय में निरंतर वृद्धि हो सके।   जिला प्रशासन के अंतर्गत उद्यान विभाग के  द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  जिले के किसानों को उद्यान विभाग द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्नत फसल उत्पादन करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है।

किसान सब्जी की खेती की ओर आगे बढ़ रहे है।

इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के ग्राम केराकोना निवासी किसान सायो  ने उद्यानिकी विभाग से तकनिकी मार्गदर्शन लेकर मिर्च के पौध रोपण किया गया है।
किसान सायो ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के द्वारा उन्हें मिर्च के महत्व एवं लाभ के विषय के बारे में तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया एवं स्वयं के साधन से अपने बाड़ी में मिर्च का पौध रोपण किया।  स्थानीय बाजार के साथ आस-पास के क्षेत्र में मिर्च का अच्छा मांग होने सीजन अनुसार उन्हें अच्छी आमदनी हो जाती है।  

किसान सायो  के पास कुल 3.606  हे. भूमि है। जिनका सिंचित रकबा 0.3000  हेक्टेयर है। और 0.3000 हे. में मिर्च का पौध रोपण किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post