जिले में सोमवार को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के बैनर तले सैकड़ों पत्रकारों ने अंशकालीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह विरोध हाल ही में पत्रकारों के साथ हुई पुलिस की कथित अभद्रता की घटनाओं के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने न्याय की मांग करते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। धरना स्थल पर माहौल बेहद गर्म रहा - पत्रकारों ने कहा कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को राज्य स्तर पर तेज किया जाएगा। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एफआईआर दर्ज कर दोषियों को निलंबित किया जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। धरने में जिलेभर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे। लेकिन पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
प्रदर्शन का नेतृत्व प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश पदाधिकारियों ने किया, जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे।
