राज्यपाल रमेन डेका ने सरस्वती शिक्षा संस्थान को चार ई-रिक्शे प्रदान किए
रायपुर, 25 अक्टूबर।
राज्यपाल ने कहा कि सरस्वती शिक्षा संस्थान जैसे शैक्षणिक संगठन समाज में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये ई-रिक्शे संस्थान के कार्यों को और अधिक सुगम बनाएंगे तथा विद्यार्थियों और कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पुर्णेन्द्रु सक्सेना ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान राज्यपाल के इस सहयोग के लिए अत्यंत कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि इन ई-रिक्शों का उपयोग संस्थान के विभिन्न परिसरों में शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के आवागमन के लिए किया जाएगा। इससे न केवल संस्थान के कार्यों में गति आएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
कार्यक्रम में संस्थान के अन्य पदाधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं राजभवन के अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी ने राज्यपाल द्वारा किए गए इस सद्कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा संस्थान केवल ज्ञान का केंद्र नहीं होते, बल्कि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक भी होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता को बल मिलता है।
राजभवन परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम सादगी, संवेदना और सकारात्मकता का प्रतीक रहा। ई-रिक्शों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय राज्यपाल ने वाहन चालकों से उनके परिवारों का हालचाल भी पूछा और उन्हें सुरक्षित व जिम्मेदार ढंग से वाहन संचालन करने की सलाह दी।
राज्यपाल रमेन डेका के इस कदम से न केवल सरस्वती शिक्षा संस्थान को सुविधा प्राप्त होगी, बल्कि यह अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा कि वे पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में ठोस पहल करें।

