एम्स में कार्बाइड गन से घायल बच्चों का हाल जानने पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी सभी बच्चों का नि:शुल्क उपचार जारी, 5 की आँखों की सर्जरी पूरी, 3 का आज होना प्रस्तावित

 


दीपावली पर्व के दौरान प्रतिबंधित पटाखों और कार्बाइड गन के उपयोग से घायल हुए बच्चों का हाल जानने आज प्रातः 11 बजे प्रशासनिक टीम एम्स अस्पताल पहुँची। मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एमपी नगर), तहसीलदार, नायब तहसीलदार (एमपी नगर) तथा सीएसपी कश्यप ने अस्पताल पहुँचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया।


अस्पताल में उपस्थित डॉ. विवेक एवं उनकी टीम ने बताया कि एम्स में कुल 10 बच्चे उपचाररत हैं, जिनमें 8 बच्चे कार्बाइड गन से तथा 2 बच्चे सुतली बम से घायल हुए हैं। इनमें से 5 बच्चों की आँखों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जबकि 3 बच्चों का ऑपरेशन आज होना प्रस्तावित है। अधिकारियों ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और परिजनों से बातचीत कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।



डॉ. विवेक ने बताया कि सभी बच्चों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है तथा उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। घायल बच्चों में कार्तिक (14 वर्ष, सोहागपुर नर्मदापुरम), आशीष मालवीय (17 वर्ष, मिसरोद भोपाल), युवराज पाल (11 वर्ष, सोडानिया बुधनी सीहोर), सत्येंद्र गुर्जर (17 वर्ष, ग्वालियर), दीपेश मालवीय (12 वर्ष, बैरसिया भोपाल), राहुल अहिरवार (25 वर्ष, कोकता बायपास भोपाल), सार्थक गौर (15 वर्ष, ओबैदुल्लागंज रायसेन) और ऋतिक अहिरवार (8 वर्ष, धोबीखेड़ा शमशाबाद विदिशा) शामिल हैं। वहीं सुतली बम से घायल अन्नू मालवीय (14 वर्ष, आशिमा मॉल के पास भोपाल) और शुभ मित्तल (16 वर्ष, भोपाल) का भी उपचार जारी है।



जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दीपावली पर्व के दौरान प्रतिबंधित पटाखों और कार्बाइड गन की बिक्री व उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाएँ तथा बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें।


Post a Comment

Previous Post Next Post