जबलपुर में ₹41 लाख के सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद

आरोपी गिरफ्तार डीजीपी कैलाश मकवाणा के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध प्रदेश भर में लगातार कार्रवाई जारी


भोपाल, 25 अक्‍टूबर 2025। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा राज्य में चोरी, नकबजनी, लूट और झपटमारी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सघन और सतत अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।


प्रदेशभर के पुलिस अधीक्षकों को इन अपराधों की रोकथाम, निगरानी और पुनरावृत्ति रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी अभियान के तहत जबलपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए पूर्व मकान मालकिन के घर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे ₹41 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और ₹61,000 नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई थाना गोरखपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) पल्लवी शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के कुशल मार्गदर्शन में में की गई। 



थाना गोरखपुर अंतर्गत 77 वर्षीय लक्ष्मी शर्मा, निवासी इंद्रा स्कूल के पास, गोरखपुर, के घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी की गई थी। पुलिस ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की। 


आरोपी को छत्तीसगढ़ के कोंडा जिले से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किया गया माल अपने नानी के घर ग्राम केमला में छिपाने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर सोना, चांदी और नकदी सहित संपूर्ण माल बरामद किया गया। पुलिस टीम की पेशेवर दक्षता और तत्परता से न केवल आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई, बल्कि चोरी गया पूरा माल बरामद किया जा सका।


उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में मध्यप्रदेश पुलिस ने मुरैना और आगर मालवा जिलों में भी संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं। जिनमें मुरैना पुलिस ने थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में घटित सनसनीखेज चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ₹30,000-₹30,000 के इनामी सात अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर ₹4.53 लाख नकद, 5 तोले सोना, 750 ग्राम चांदी, घटना में प्रयुक्त वाहन, हथियार और मोबाइल फोन सहित कुल ₹20 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद की। वहीं आगर मालवा पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया और ₹12 लाख से अधिक मूल्य का मशरूका (सोना, चांदी और नकदी) बरामद किया। 


ज्ञात हो कि प्रदेश में अक्टूबर माह के दौरान पुलिस की मुस्तैद कार्रवाई से अब तक ₹13 करोड़ 37 लाख रुपये से अधिक मूल्य की चोरी गई संपत्ति बरामद की जा चुकी है। इसमें सोना, चांदी, नकदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य बहुमूल्य वस्तुएँ शामिल हैं।


डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर पुलिस की प्रतिक्रिया त्वरित, सटीक और निर्णायक होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया है कि न केवल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, बल्कि चोरी गई संपत्ति की अधिकतम बरामदगी भी प्राथमिकता पर हो। साथ ही, इस प्रकार के अपराधों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु निगरानी और इंटेलिजेंस नेटवर्क को और सुदृढ़ किया जाए। मध्यप्रदेश पुलिस की यह कार्यशैली स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि राज्य में कानून-व्यवस्था मजबूत है और पुलिस बल नागरिकों की सुरक्षा व विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post