अवैध शराब के विरुद्ध मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई — विभिन्न जिलों से ₹2.40 करोड़ से अधिक की अवैध शराब जब्त

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में प्रदेशव्यापी सघन अभियान जारी

भोपाल, 24 अक्टूबर 2025। अवैध शराब के निर्माणपरिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में सघन अभियान जारी है। डीजीपी ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अवैध शराब तस्करों एवं उनसे जुड़े नेटवर्क पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस ने विगत दिनों में ₹2.40 करोड़ से अधिक की अवैध शराब जब्त करने में उल्लेखनीय सफलताएँ प्राप्त की हैं। यह सफलता मध्यप्रदेश पुलिस के लिए अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। प्रदेश पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अवैध शराब निर्माण एवं तस्करी में संलिप्त गिरोहों के विरुद्ध सख़्त संदेश देती हैबल्कि आमजन के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत सराहनीय कदम है।


विभिन्‍न जिलों द्वारा की गई कार्रवाही

इंदौर- एसपी (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भूटिया के निर्देशन में बेटमा थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक ट्रक से 1200 पेटी अवैध बीयर माउट (लगभग 14,400 ब्लॉक लीटर) जब्त की है। पकड़ी गई शराब की कीमत ₹33,60,000 तथा ट्रक का मूल्य 15,00,000 सहित करीब 48 लाख 60 हजार रूपए है।

अलीराजपुर- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशन में थाना बखतगढ़ और थाना उदयगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से दो अलग-अलग कार्रवाइयों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब और एक बोलेरो वाहन जब्त किया है।


थाना बखतगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम छकना की मालछोटी कंजीपानी फलिया में दबिश देकर 98 पेटी माउंट कंपनी बीयर (1176 लीटर) बरामद की गईजिसकी कीमत ₹1,76,400 आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

वहींथाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा अखोली फाटा (भाबरा–उदयगढ़ रोड) पर बोलेरो से 160 पेटी माउंट 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर (1920 लीटर) जब्त की गईजिसकी कीमत ₹3,84,000 है। वाहन की अनुमानित कीमत ₹6,00,000 है। वाहन में सवार आरोपी एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 46 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।


इस प्रकार, अलीराजपुर जिले में कुल 258 पेटी (3096 लीटर) अवैध बीयर बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत ₹11,60,400 है। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है।

इस अभियान के तहत प्रदेश के अन्य जिलों में भी लगातार प्रभावी कार्यवाहियाँ की गई हैं। जिनमें मंदसौर में ट्रक कंटेनर में भरी 640 पेटियाँ अवैध अंग्रेजी शराबअनुमानित ₹1.10 करोड़ मूल्यमंडला में ₹22 लाख मूल्य की अवैध शराबग्वालियर में ₹11 लाखराजगढ़ में ₹9.64 लाखमुरैना में  ₹5.23 लाखखरगोन में ₹5 लाखइंदौर में ₹3.50 लाखसागर में ₹2.10 लाखविदिशा में ₹1.35 लाख तथा पन्ना में ₹1.16 लाख मूल्य की अवैध शराब जप्त की गई। 


प्रदेशभर में अब तक की गई संयुक्त कार्यवाहियों में कुल दो करोड़ चालीस लाख साठ हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब एवं वाहन जब्त किए गए हैं।  इन कार्रवाइयों में पुलिस ने अनेक तस्करों एवं अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है तथा आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

आगामी दिनों में और अधिक सख्ती के साथ ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी। अवैध शराब के निर्माणपरिवहन या विक्रय में संलिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

मध्यप्रदेश पुलिस नशे के अवैध व्यापार एवं संबद्ध आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध अपने सततदृढ़ एवं निर्णायक अभियान को जारी रखेगीताकि राज्य में शांतिसुरक्षा एवं सामाजिक स्वास्थ्य को और अधिक सशक्त किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post