रायपुर : जल जीवन मिशन : पहाड़ी कोरवा ग्राम राजपुर हुआ हर घर जल श्रेणी में शामिल

 विशेष पिछड़ी जनजाति के सभी परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से मिल रहा है शुद्ध पेयजल


रायपुर, 27 सितम्बर 2025

जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। इसी के परिपालन में जशपुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 कि.मी. दूरी पर स्थित भितघरा पंचायत का छोटा सा गांव राजपुर, जिसकी आबादी 247 जिनमें मुख्यतः विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा निवासरत हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम योजना के तहत 2 उच्च स्तरीय टंकी के माध्यम से सभी 69 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के द्वारा हर घर को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासन की सभी योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दूरस्थ अंचल में निवासरत जनजाति समुदाय के लोगों को किसी भी प्रकार से शासन की योजनाओं से वंचित न होना पड़े इसके लिए शासन और प्रशासन स्तर पर हर संभव पहल की जा रही है। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर के उपखण्ड बगीचा द्वारा ग्राम राजपुर पर विशेष ध्यान देकर योजना को शीघ्र पूर्ण कराया गया एवं कार्य पूर्ण होने पर इस ग्राम का ’हर घर जल’ कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। 

हितग्राही करूणा दास और ग्रामवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन के आने से पूर्व वे कुंआ से पानी भरते थे, जो कि बस्ती से लगभग 500 मी. दूर नीचे ढलान पर है। जहां से पानी लाना बहुत ही कठिन था। अब घर में नल लगने से पानी भरने कहीं नहीं जाना पड़ता और समय की बचत भी होती है। घर पर ही पेयजल की सुविधा उपलब्ध होने से सभी ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार माना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post