मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड फंदा, जिला भोपाल द्वारा आयोजित माटी गणेश सिद्ध गणेश कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को संत हिरदाराम नगर के झूलेलाल मंदिर में माटी गणेश सिद्ध गणेश कार्यशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नगर तथा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक बकुल लाड द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
संभाग समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव, भोपाल संभाग समन्वयक वरुण आचार्य तथा जिला समन्वयक कोकिला चतुर्वेदी, विकास खण्ड समन्वयक नंद किशोर मालवीय, नवांकुर चयनित संस्था लुवाणा एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश लुवाणा एवं झूलेलाल समिति के सभी सदस्य तथा स्कूल के 41 बच्चों द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की गई जिसमें श्री जितेंद्र राठौर द्वारा सभी को माटी से गणेश बनाना सिखाया गया तथा यह प्रशिक्षण 5 दिन 20 अगस्त से 25 अगस्त तक निरंतर इसी प्रकार चलेगा।

