सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 02 शराब विक्रेताओं व अन्य गंदगी
फैलाने वालों के विरूद्ध 30 प्रकरणों में 13 हजार 600 रूपये की राशि वसूल की
नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने, कचरा पृथक्कीकरण, दुकानों पर गीले-सूखे कचरे के लिए पृथक-पृथक डस्टबिन रखने, कचरा एकत्र करने आने वाले सफाई मित्रों को ही कचरा देने जैसे स्वच्छता के मानकों का पालन न करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों एवं डेंगू लार्वा की जांच में लार्वा पाए जाने पर संबंधित भवन स्वामी के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने जोन क्र. 15 के इन्द्रपुरी क्षेत्र में वाईन शॉप संचालक द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर 05 हजार रुपये तथा जोन क्र. 14 के वार्ड क्र. 60 स्थित 80 फिट रोड स्थित वाईन शॉप के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 04 हजार रुपये का जुर्माना/स्पॉट फाईन वसूल किया और 07 किलो अमानक सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त किया साथ ही निर्माणाधीन भवन पर ग्रीन नेट न लगाने वाले तथा डेंगू लार्वा पाये जाने पर 28 प्रकरणों में 04 हजार 600 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की ।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर मंगलवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने कार्यवाही करते हुए जोन क्र. 15 के अंतर्गत इंद्रपुरी स्थित वाईन शॉप पर गंदगी पाई जाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाये जाने पर संबंधित वाईन शॉप संचालक से 05 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया। इसी प्रकार जोन क्र. 14 के अमले ने वार्ड क्र. 60 के अंतर्गत 80 फिट रोड पर संचालित वाईन शॉप पर सिंगल यूज प्लास्टिक के डिस्पोजल का विक्रय करने और गंदगी फैलाने पर संबंधित वाईन शॉप संचालक से 04 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की तथा 07 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त कर नष्ट कराया।
निगम के जोन क्र.14 के अमले ने युगांतर कालोनी में ग्रीन नेट लगाये बगैर भवन निर्माण करने व सार्वजनिक स्थल पर सीएंडडी वेस्ट फैलाने वाले भवन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की तथा घर-घर डेंगू लार्वा की जांच में डेंगू लार्वा पाये जाने पर वार्ड क्र. 56 में 10 प्रकरणों में 01 हजार रूपये, वार्ड क्र. 57 में 09 प्रकरणों में 900 रूपये, वार्ड क्र. 60 में 07 प्रकरणों में 700 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप मंे वसूल की इस प्रकार निगम अमले ने कुल 30 प्रकरणों में 13 हजार 600 रूपये की राशि वसूल की।
Tags
भोपाल


