आंध्र प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने कचरा प्रबंधन के भोपाल मॉडल को सराहा

 



प्रतिनिधि मंडल ने डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था के साथ ही गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों सहित अन्य स्थानों पर कचरा निष्पादन एवं रिसाइक्लिंग कार्य व भानपुर रिक्लेमेशन साइट का अवलोकन किया


आंध्र प्रदेश के नगरीय निकायों के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल नगर निगम द्वारा संचालित साफ-सफाई एवं कचरा निष्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन किया साथ ही विभिन्न प्रकार के अपशिष्टों को रिसाइकल कर तैयार किये जा रहे उत्पादों का भी जायजा लिया और स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन तथा कबाड़ से जुगाड़ जैसे नवाचारों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कचरा प्रबंधन के भोपाल मॉडल को विस्तार से समझाया। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने भोपाल में स्वच्छता हेतु किये जा रहे कार्यों, नवाचारों एवं कचरा प्रबंधन के भोपाल मॉडल की मुक्त कंठ से सराहना की। प्रतिनिधि मंडल में मंगलागिरी ताड़ेपल्ली नगर निगम आयुक्त एस. अलीम बाशा, विजयवाड़ा के सी एम ओ एच के. अर्जुन राव, कार्यपालन यंत्री के. वेंकटेश्वर रेड्डी के अलावा वी. लक्ष्मी एवं बिन्दु आदि सम्मिलित थे । 



स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भोपाल को देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर का गौरव प्राप्त होने के पश्चात यहां संचालित स्वच्छता की गतिविधियां, कचरा प्रबंधन संबंधी कार्य, नवाचारों को देखने समझने और उपरोक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभिन्न प्रदेशों व  शहरों के नगरीय निकायों के प्रतिनिधि मंडल लगातार भोपाल आ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को आंध्र प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम भोपाल द्वारा संचालित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था के अलावा दानापानी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन एवं यहां संचालित थर्माकोल, कोकोनट वेस्ट रिसाइकल हब, अन्ना नगर स्थित टेक्सटाइल रिकवरी प्लांट, भानपुर रिक्लेमेशन साइट आदि का अवलोकन किया और विभिन्न कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की । 


निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय के सभाकक्ष में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आंध्र प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था के साथ ही विभिन्न गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं कचरे को रिसाइकल कर विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कचरा प्रबंधन के भोपाल मॉडल को भी विस्तार से समझाया। आंध्र प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल नगर निगम द्वारा की जा रही स्वच्छता की गतिविधियों,  कचरा प्रबंधन के भोपाल मॉडल एवं नवाचारों की मुक्त कंठ से सराहना की और अपने निकायों में भी इसी प्रकार की गतिविधियां संचालित करने की मंशा जाहिर की।



Post a Comment

Previous Post Next Post