पीड़ित परिजनों को दी गई चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में गत दिनों दो बच्चों की डूबने से हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री सिलावट ने मृतक बच्चों के निवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
उन्होंने बताया कि घटना में मृत हुए दोनों बच्चों कालंदी गोल्ड सिटी भांगिया के दिव्यांशु उम्र (11) वर्ष पिता जितेन्द्र तथा कुलदीप मुगाटे उम्र (12) वर्ष पिता अनिल मुगाटे के परिजनों को शासन द्वारा चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
मंत्री सिलावट ने कहा कि राज्य शासन पीड़ित परिवारों के साथ है और आगे भी हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
Tags
इंदौर
