18 लाख रुपये की लागत से बरखेड़ी क्षेत्र में सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़कों एवं नालियों का होगा निर्माण

 महापौर मालती राय ने किया निर्माण कार्यों हेतु भूमिपूजन




महापौर मालती राय ने बरखेड़ी क्षेत्र में लगभग 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़क एवं नालियों के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। भूमिपूजन अवसर पर पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।   

महापौर मालती राय ने मंगलवार को वार्ड क्र. 35 के अंतर्गत बरखेड़ी क्षेत्र में सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़कों एवं नाली निर्माण कार्यों हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। नगर निगम द्वारा नागरिकों को आवागमन में सुविधा एवं जल की निकासी सुव्यवस्थित करने के दृष्टिगत लगभग 18 लाख रुपये की लागत से सीमेंट क्रांकीटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भूमिपूजन अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश यादव, राम मोहन साहू के अलावा नवल प्रजापति, साधना यादव, हेमंत जोगी आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post