गोरसी ग्राम में आयोजित हुआ शिविर
जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत गोरसी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शासन की मंशानुरूप ग्रामीण परिवारों को विभिन्न बीमा योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुये बीमा योजनाओं का लाभ दिलाने कलेक्टर हर्षल पंचोली के नेतृत्व में जिले भर में बीमा योजनाओं के सैचुरेशन हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों के माध्यम से जहां एक ओर ग्रामीणों को शासन की विभिन्न बीमा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधनमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना आदि के बारे जागरूक किया जा रहा है, वही दूसरी ओर शिविरों में बीमा योजनाओं के नवीन पंजीयन व पूर्व से संचालित बीमा पालिसी का नवीनीकरण भी किया जा रहा है।
कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार अग्रणी जिला प्रबंधक अनूपपुर द्वारा इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक, कियोस्क प्रतिनिधि, आजीविका मिशन से बैंक सखी आदि उपस्थित रहकर ग्रामीण परिवार के बैंक खाताधारक सदस्यों का बीमा पंजीयन शिविर स्थल पर ही कराया जा रहा है।
शासन स्तर से उक्त बीमा योजनाओं से आजीविका मिशन अंतर्गत समस्त स्व सहायता समूह सदस्यों को भी लाभान्वित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है जिसके तहत शिविरों में स्व सहायता समूह के सदस्यों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय है। गोरसी ग्राम के शिविर में जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना के क्लेम प्रकरणों का वितरण भी किया गया। ग्राम पंचायत गोरसी में आयोजित शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अजित नाम्बियार, एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह, शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अंजना गुप्ता, आजीविक मिशन टीम के जिला प्रबंधक दशरथ झारिया व दीपक मोदनवाल, सहायक ब्लॉक प्रबंधक विकास सिंह एवं गीतांजलि गुप्ता एवं बैंक सखी आदि उपस्थित रहे।
