‘‘स्कूली शिक्षा के विभिन्न आधारभूत आयाम‘‘ विषय पर शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्य सचिव की पांचवी कॉन्फ्रेंस नवंबर माह में

 कांफ्रेंस के फीडबैक नोट के संबंध में किया गया विमर्श



एपीसी रमसा डॉ सुजीत कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग के सभी जिला तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारियों समस्त हितधारकों, शिक्षाविदों तथा शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञों से विचार विमर्श करते हुए जिला स्तर का एक फीडबैक नोट तैयार किया जाना है। पवन कुमार सिंह ज़िला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 सीधी में प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और बीआरसीसी की बैठक आयोजित की गई और फीडबैक लिया गया। इस फीडबैक के आधार पर भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा भविष्य में स्कूल शिक्षा विभाग हेतु नीतियों का निर्धारण करते हुए योजनाओं तथा कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्य सचिव की पांचवी कॉन्फ्रेंस नवंबर माह में आयोजित की जाएगी। कॉन्फ्रेंस की थीम है - ह्यूमन कैपिटल फ़ॉर विकसित भारत। जिला स्तर पर ‘‘स्कूलिंग - बिल्डिंग ब्लॉक्स‘‘ अर्थात ‘‘स्कूली शिक्षा के विभिन्न आधारभूत आयाम‘‘ थीम है।

बैठक में डीपीसी राजेश तिवारी, सहायक संचालक ओशो उत्सव, अशोक तिवारी, प्रवीण शुक्ल, डा संजीव त्रिपाठी, गौतम मणि अग्निहोत्री, देवेंद्र तिवारी, पुष्पराज सिंह, बालेंदु शेखर, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी एवं प्राचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए प्राचार्य पतुलखी राम सजीवन शर्मा को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post