अपने बच्चों का शत-प्रतिशत कराएं परीक्षण आज से घर-घर बच्चों का परीक्षण कर दवा पिलाऐंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता: सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा
भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर कुशवाह द्वारा आगामी 45 दिवस तक चलने वाले स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान का शुभारम्भ बच्चो को बिटामिन ए की दवा पिलाकर किया। उक्त अभियान के अंतर्गत जिले में लगभग 86 हजार बच्चों को विभिन्न प्रकार की सेवाये जैसे कि बिटामिन ए अनुपूरण कुपोषण का चिन्हांकन एनिमिया, निमोनिया, दस्त एवं अन्य मौसमी बीमारियो से प्रभावित बच्चो का तीन सदस्यीय दल जिसमे एएनएम, आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा परीक्षण उपचार एवं आवश्यकतानुसार रैफर की सेवा प्रदाय की जावेगी। शुभारम्भ कार्यक्रम मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह कुशवाह द्वारा कहा गया कि प्रदेश की सरकार पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सूचकांको में सुधार हेतु प्रयासरत है। जिसके परिणामस्वरूप समय-समय पर शासन एवं विभाग द्वारा इस प्रकार के अभियान चलाये जाते है। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त जिले वासियों से अपील की गई कि अभियान के अंतर्गत दलों को सहयोग करे एवं अपने बच्चो का सतप्रतिशत परीक्षण आवश्यक रूप से करावे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.के वर्मा द्वारा बताया गया कि अभियान के अंतर्गत चिन्हित सभी बच्चो को प्रथम दिवस ऑगनवाडी केन्द्र पर सेवाये प्रदाय की जावेगी शेष बच्चो को मॉपअप दिवस में घर जाकर उपरोक्त सभी सेवाये दल द्वारा प्रदाय की जावेगी सभी दलो को निर्धारित प्रोटोकॉल एवं शासन से प्राप्त निर्देश पालन करने हेतु सक्त निर्देश जारी किये गये है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डी.के सोनी द्वारा कार्यक्रम को संवोधित करते हुये बताया कि उक्त अभियान का उदेश्य शिशु मृत्यु दर एवं बाल मृत्यु दर मे प्रभावी गिरावट लाना है जिस हेतु समय से बीमारियो का यदि चिन्हांकन स्थानीय स्तर पर उपचार एवं गंभीर बच्चो को यदि समय रहते हुये रैफर किया जावे तो उक्त उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। इसी उदेश्य की पूर्ती हेतु प्रदेश एवं जिले मे 22 जुलाई से प्रारम्भ होकर दिनांक 16 सितम्बर 2025 तक चलाया जावेगा। शुभारम्भ अवसर पर पुनीत टिलवानी, भूरे चैधरी, पंकज गुप्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
दतिया
