पुलिस अधीक्षक द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत एवं नशा मुक्ति की दिलाई शपथ


पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस लाइन परिसर में खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन अनुसार पुरुष्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए यह अवगत कराया गया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा युवा जोड़ो अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जिले के युवाओं को खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंडलोई द्वारा उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को ’’नशा न करने की शपथ’’ दिलाई गई एवं नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुशवाह के मार्गदर्शन में खेल प्रशिक्षकों द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न एथलेटिक, इंडोर एवं आउटडोर खेलों का समावेश रहा। खिलाड़ियों द्वारा अनुशासन एवं समर्पण के साथ भागीदारी करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
यह आयोजन जिले में खेलकूद को प्रोत्साहन देने तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय एवं प्रभावी सिद्ध हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, थाना प्रभारी ट्रैफिक कैलाश पटेल, सूबेदार उत्तम सिंह, खेल विभाग से प्रियंक खरे, धनीराम अहिरवार, अनूप मंडल, देवेश चंदेल, कु0 कृतिका चंद्रा, पी. प्रसन्ना कुमार, निधी विदुआ, शिवा दीक्षित खेल विभाग एवं खेल संघो के प्रशिक्षक उपस्तिथ रहें।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post