मध्यप्रदेश को नशा मुक्त करने पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन भोपाल में ज़न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गयाl
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं विकारों के बारे में बताया गया, साथ ही बताया कि पुलिस द्वारा भोपाल में विगत वर्षों में हुए अपराधों का विश्लेषण किया गया, जिसमें पाया गया कि गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पृष्ठभूमि या नशे से जुड़ी हुई हैं या नशे की हालत में अपराध करना स्वीकार किया अथवा नशा करने के लिए संपत्ति संबंधी अपराध किया तथा अधिकतर अपराधों में अपराधी नशे के प्रति एडिक्ट/आदतन पाए गए, इसलिए नशा केवल शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को खराब करता है बल्कि समाज को भी बुराई की ओर धकेलता हैl और समाज में गंभीर अपराध होते हैंl युवा अवस्था एक ऐसी अवस्था है जहां बहुत ही आसानी से नशे से जुड़े हुए लोग उन्हें अपनी और खींच लेते हैं और युवा उनकी बातों में आकर शराब, गांजा इत्यादि नशे की गिरफ्त में आकर उसके आदी बन जाते हैंl इसलिए आज से यह संकल्प लेने की हम ना नशा करेंगे और न ही परिवार और न ही समाज को लोगों को नाश करने देंगेl कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई l
कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य शिवकुमार गुप्ता ने अपने व्याख्यान में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी की सराहना करते हुए भोपाल पुलिस का भी आभार व्यक्त किया एवं नशे से होने वाले अपराध हो एवं सामाजिक बुराइयों के बारे में व्यावहारिक उदाहरण दिए, साथ ही विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने हेतु संकल्प लेने तथा सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने हेतु पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने हेतु समर्थन किया गया l
जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त रियाज़ इक़बाल ने विद्यार्थियों से संवाद कियाl नशा से संबंधित सवाल पूछे कि नशा क्या होता है, और लोग नशा क्यों करते हैंl छात्रों ने उक्त सवाल के जवाब दिए एवं अनेक सवाल विद्यार्थियों द्वारा भी किए गए जिनका रियाज इकबाल द्वारा जवाब दिया गया एवं नशा नहीं करने नशे से दूर रहने हेतु आग्रह कियाl नशा मुक्ति हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रयासों, योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा उपस्थित सभी अधिकारी एवं छात्रों द्वारा हस्ताक्षर किए l
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त जोन -3 रियाज इक़बाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -3 शालिनी दीक्षित, एसीपी राकेश बघेल, एसीपी चंद्रशेखर पांडे, एसीपी अनिल वाजपेयी, जोन के सभी थाना प्रभारी तथा संस्थान के लगभग 600 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे l


