मऊगंज में पुलिस अधीक्षक ने सृजन कार्यशाला को बताया उपयोगी

सृजन कार्यशाला तथा नशा से दूरी है जरूरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन 




मऊगंज पुलिस विभागअहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज एवं समग्र जन चेतना विकास परिषद रीवा के नेतृत्व में मऊगंज में सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आत्मरक्षा के लिए विविध विषयों पर जानकारी दी गई। इसमें 50 छात्रों को निरन्तर मास्टर ट्रेनर सुनीता चौरसिया और समन्वयक सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी ने बताया कि इस आयोजन में किशोरी बच्चियों का सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बच्चियों में आत्मरक्षा लैंगिक सकारात्मक सोच का विकास होगा। कार्यक्रम में सामुदायिक पुलिसिंग से सामंजस्य हुआ जिससे पुलिस और बच्चियों के बीच झिझक भी दूर हुआ है।

 

      इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बच्चों को नशामुक्त की शपथ दिलाई। उन्होंने नशा से दूरीहै बहुत जरूरी अभियान के बारे में भी बच्चों को समझाया।  कार्यक्रम का सफल संचालन अहिंसा वेलफेयर सोसायटी रीवा समन्वयक सुमित सिंह ने किया। सृजन कार्यक्रम में अहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज समन्वयक सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम से आत्मरक्षा लैंगिक में विकास होगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत तकनीकी सहायता से शुरू की गई है। यह एक समग्र सशक्तिकरण कार्यक्रम झलक है जिसे किशोर और किशोरियों ने अपने प्रशिक्षण के दौरान सीखा समझा है। लैंगिक समानता के लिए यह सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण जीवन में उत्कृष्टता को परिलक्षित करेगा। सभी सहभागी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया साथ ही नशा न करने की टिप्स दी गई। कार्यक्रम में एसडीओपी सचि पाठक सतानंद मिश्रअहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज टीम ज्ञानेंद्र धर द्विवेदीआशीष कुमार शुक्लाआरती पटेलचक्रपाणि मिश्रामहिला बाल विकास विभाग मऊगंज की टीमएफएलसी बैंक रामरतन मिश्राविद्यालय के शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post