मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु नगर निगम
का व्यापक अभियान निरंतर जारी
नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक पैमाने पर अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निगम अमले द्वारा डेंगू, लार्वा की जांच की जा रही है और व्यापक स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग व गाजर घास की कटाई कराई जा रही है तथा डेंगू लार्वा पाये जाने पर लार्वा के विनष्टिकरण एवं संबंधितों के विरूद्ध स्पॉट फाईन/जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है तथा नागरिकों को बीमारियों से बचाव हेतु समझाइश भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने समस्त जोन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, स्प्रे कराया, गाजर घास कटवाई और डेंगू लार्वा पाये जाने पर 02 प्रकरणों में 200 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए सीआरपी बैरागढ़, रेल्वे स्टेशन रोड बैरागढ़, नई बस्ती, आहूजा कालोनी, सेवा सदन, धोबी घाट, जसलोक स्कूल क्षेत्र, रामानंद नगर, दुर्गा नगर, सूर्या परिसर, ईदगाह हिल्स, मीनाक्षी अपार्टमेंट, मालीपुरा, लखेरापुरा, ब्रह्मा नगर, बाफना कालोनी, कबाड़खाना, हमीदिया रोड, सिलावटपुरा, हनुमानगंज, कमला पार्क, चौबदारपुरा, तलैया, नाईयों वाली गली, आलोक प्रेस चौराहा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मनीषा मार्केट, अमलतास कालोनी, शाहपुरा बी एवं सी सेक्टर, 74 बंगला, तुलसी नगर, 40 क्वाटर, कुम्हारपुरा जहांगीराबाद, ऐशबाग, बरखेड़ी, संजय नगर, पिपलेश्वर मंदिर, लुम्बिनी परिसर, बापू नगर, दुर्गा नगर, चार इमली, आरबीआई कालोनी, शिवाजी नगर, प्रियदर्शिनी नगर, बोर्ड आफिस कालोनी, 05 नंबर बस स्टॉप, न्यू सुभाष नगर, बिहारी मोहल्ला, कस्तुरबा नगर, पुराना नगर, गायत्री विहार, विद्या नगर ए सेक्टर, इंडस गार्डन कालोनी, दानिश नगर, एम्स रैन बसेरा, साकेत नगर 9ए, नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक पैमाने पर अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निगम अमले द्वारा डेंगू, लार्वा की जांच की जा रही है और व्यापक स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग व गाजर घास की कटाई कराई जा रही है तथा डेंगू लार्वा पाये जाने पर लार्वा के विनष्टिकरण एवं संबंधितों के विरूद्ध स्पॉट फाईन/जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है तथा नागरिकों को बीमारियों से बचाव हेतु समझाइश भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने समस्त जोन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, स्प्रे कराया, गाजर घास कटवाई और डेंगू लार्वा पाये जाने पर 02 प्रकरणों में 200 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए सीआरपी बैरागढ़, रेल्वे स्टेशन रोड बैरागढ़, नई बस्ती, आहूजा कालोनी, सेवा सदन, धोबी घाट, जसलोक स्कूल क्षेत्र, रामानंद नगर, दुर्गा नगर, सूर्या परिसर, ईदगाह हिल्स, मीनाक्षी अपार्टमेंट, मालीपुरा, लखेरापुरा, ब्रह्मा नगर, बाफना कालोनी, कबाड़खाना, हमीदिया रोड, सिलावटपुरा, हनुमानगंज, कमला पार्क, चौबदारपुरा, तलैया, नाईयों वाली गली, आलोक प्रेस चौराहा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मनीषा मार्केट, अमलतास कालोनी, शाहपुरा बी एवं सी सेक्टर, 74 बंगला, तुलसी नगर, 40 क्वाटर, कुम्हारपुरा जहांगीराबाद, ऐशबाग, बरखेड़ी, संजय नगर, पिपलेश्वर मंदिर, लुम्बिनी परिसर, बापू नगर, दुर्गा नगर, चार इमली, आरबीआई कालोनी, शिवाजी नगर, प्रियदर्शिनी नगर, बोर्ड आफिस कालोनी, 05 नंबर बस स्टॉप, न्यू सुभाष नगर, बिहारी मोहल्ला, कस्तुरबा नगर, पुराना नगर, गायत्री विहार, विद्या नगर ए सेक्टर, इंडस गार्डन कालोनी, दानिश नगर, एम्स रैन बसेरा, साकेत नगर 9ए, श्री रामेश्वरम कालोनी, श्याम नगर बरखेड़ा पठानी, पिपलिया पेंदे खां, शक्ति नगर, विश्वकर्मा नगर, टैगोर नगर, अमरनाथ कालोनी, सर्वधर्म बी सेक्टर झुग्गी बस्ती, ललिता नगर, बैरागढ़ चिचली, प्रियंका नगर, रामायण कालोनी, पारस नगर, गांधी नगर, देवलोक कालोनी, नादिर कालोनी, श्यामला हिल्स, जज कालोनी, सिविल लाईन्स, प्रोेफेसर कालोनी, जवाहर चौक, न्यू एम.एल.ए. क्वाटर, बाणगंगा, पीएंडटी कालोनी, ए.जी.कालोनी, सहयाद्री परिसर, सूरज नगर आदि क्षेत्रों में गाजर घांस की कटाई, कीटनाशक रसायनों का छिड़काव एवं फागिंग कराई। निगम अमले ने डेंगू लार्वा की भी घर-घर जाकर जांच की और वार्ड क्र. 22 में डेंगू लार्वा पाए जाने पर 02 प्रकरणों में 200 रुपये की राशि जुर्माना/स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।
इस दौरान निगम अमले ने घरों व संस्थानों में जाकर पानी के बर्तनों, टंकियों, कूलरों, गमलों, पुराने टायरों व अन्य वस्तुओं में भरे पानी में डेंगू लार्वा की जांच की और बर्तनों का पानी निरंतर बदलते रहने, गमलों, पुराने टायरों व अन्य प्रकार के वस्तुओं में पानी भरा न रहने देने, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर मरीज को तत्काल चिकित्सक से उपचार कराने की समझाइश भी दी।
रामेश्वरम कालोनी, श्याम नगर बरखेड़ा पठानी, पिपलिया पेंदे खां, शक्ति नगर, विश्वकर्मा नगर, टैगोर नगर, अमरनाथ कालोनी, सर्वधर्म बी सेक्टर झुग्गी बस्ती, ललिता नगर, बैरागढ़ चिचली, प्रियंका नगर, रामायण कालोनी, पारस नगर, गांधी नगर, देवलोक कालोनी, नादिर कालोनी, श्यामला हिल्स, जज कालोनी, सिविल लाईन्स, प्रोेफेसर कालोनी, जवाहर चौक, न्यू एम.एल.ए. क्वाटर, बाणगंगा, पीएंडटी कालोनी, ए.जी.कालोनी, सहयाद्री परिसर, सूरज नगर आदि क्षेत्रों में गाजर घांस की कटाई, कीटनाशक रसायनों का छिड़काव एवं फागिंग कराई। निगम अमले ने डेंगू लार्वा की भी घर-घर जाकर जांच की और वार्ड क्र. 22 में डेंगू लार्वा पाए जाने पर 02 प्रकरणों में 200 रुपये की राशि जुर्माना/स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।
इस दौरान निगम अमले ने घरों व संस्थानों में जाकर पानी के बर्तनों, टंकियों, कूलरों, गमलों, पुराने टायरों व अन्य वस्तुओं में भरे पानी में डेंगू लार्वा की जांच की और बर्तनों का पानी निरंतर बदलते रहने, गमलों, पुराने टायरों व अन्य प्रकार के वस्तुओं में पानी भरा न रहने देने, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर मरीज को तत्काल चिकित्सक से उपचार कराने की समझाइश भी दी।
Tags
भोपाल




