प्रदेश में बाल मृत्यु के प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान प्रारम्भ किया गया। अभियान के तहत जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में 5 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग कर समुचित उपचार किया जा रहा है तथा उन्हें विटामिन ‘ए’ की दवा भी पिलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बुधवार को ग्राम छीपानेर व गोंदागांव कला पहुँचकर दस्तक अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा स्वास्थ्य लाभ लेने से वंचित न रहें। स्वास्थ्य जांच के दौरान यदि कोई बच्चा गंभीर स्थिति में पाया जाता है तो उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में इलाज के लिये रैफर करें। डॉ. सिंह ने अभियान के तहत गृह भेंट के दौरान बच्चों को ओआरएस एवं जिंक की गोल का वितरण भी किया। निरीक्षण के दौरान एमएनडीईओ मनीष शकरगाये भी मौजूद थे।
