युवा संगम योजनांतर्गत 84 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन

 गाडरवारा में आयोजित हुआ रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला



युवा संगम योजनांतर्गत रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शासकीय महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज गाडरवारा में सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों द्वारा 84 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया गया। इस दौरान एक हितग्राही को तीन लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर सतीश कौरव, हर्षित तिवारी, अरूण बड़कुर, अन्य जनप्रतिनिधि, पंकज पटेल, एमजी घोरमारे, योगेन्द्र वाजपेयी सहित अधिकारी- कर्मचारी और युवा मौजूद थे। यह कार्यक्रम जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शासकीय आईटीआई एवं जिला रोजगार कार्यालय नरसिंहपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

      युवा संगम कार्यक्रम में लगभग 107 युवक/ युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। निजी क्षेत्र की प्रथम एजूकेशन जबलपुर द्वारा 9, आई.पी.एस ग्रुप भोपाल द्वारा 12, एस.आई.एस. सिक्योरिटी अनुपपुर द्वारा 24, एल.आई.सी. गाडरवारा द्वारा 15, शिवशक्ति एग्रीटेक जबलपुर द्वारा 4 और राव्या वर्कफोर्स प्रा.लि. लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा 20 इस तरह कुल 84 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया।


      कार्यक्रम में स्वरोजगार मूलक योजनाओं से संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ऋण संबंधी जानकारी दी। साथ ही विभिन्न कम्पनियों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने मापदंडानुसार साक्षात्कार उपरांत युवाओं की भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराया। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post