सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें - कमिश्नर

 अधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों में सुधार तत्काल करायें - कमिश्नर



कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी अधिकारी 50 दिवस से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराएं। कम से कम पाँच आवेदकों से संभागीय अधिकारी स्वयं फोन पर चर्चा करके उनकी समस्याओं का निराकरण करें। योजनाओं के अपात्र अथवा तथ्यहीन आवेदनों को बंद करने की कार्यवाही करें। गत सप्ताह राजस्व विभाग ने 2593, स्वास्थ्य विभाग ने 597, पीएचई ने 1035, ऊर्जा विभाग ने 623, नगरीय निकायों ने 726 प्रकरणों का निराकरण करके अच्छे प्रयास किए हैं। जून माह की ग्रेडिंग में सतना को छोड़कर संभाग के सभी जिले ए श्रेणी में हैं। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की सतत निगरानी करें।


       बैठक में कमिश्नर ने कहा कि ई आफिस में चार लोगों को छोड़कर सभी विभाग ऑनबोर्ड हो गए हैं। ई आफिस के माध्यम से फाइलों और पत्रों का आदान-प्रदान तथा निराकरण सुनिश्चित करें। सभी ऑनबोर्ड विभाग कम से कम पाँच ई फाइल भेजना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में पिछले सप्ताह भारी वर्षा से जनजीवन पर असर पड़ा। अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों तथा पुलों में सुधार कार्य तत्काल कराएं। संभागीय प्रबंधक सड़क विकास निगम मनगवां ओवरब्रिज में तत्काल सुधार कराएं। बैठक में कमिश्नर ने फसल क्षेत्राच्छादनखाद के वितरणपेयजल व्यवस्था तथा वर्षाजनित रोगों से बचाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीयसंयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठीउपायुक्त श्रेयस गोखले तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post