दस्तक अभियान अंतर्गत 5 बर्ष तक के 176281 बच्चों की जायेगी स्क्रीनिंग बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया दस्तक अभियान का शुभारंभ

 


कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम क्षेत्रीय सांसद टीकमगढ़ के प्रतिनिधि अनुराग वर्मा , डॉ शोभाराम रोशन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित शुक्ला सिविल सर्जन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुभारंभ अवसर पर डॉ अंकुर साहू सहायक कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार नायक जिला मीडिया अधिकारी प्रबल त्रिपाठी डीसीएम मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ पश्चात अतिथियों द्रारा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि दस्तक अभियान 22 जुलाई से 16 सितम्बर 25 तक संचालित होगा। जिला टीकमगढ़ एवं निवाड़ी में लक्षित 0-5 बर्ष के 176281 बच्चों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ग्राम स्तर पर संयुक्त टीम (सीएचओ, एएनएम, आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता, आशा, कार्यकर्ता) द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर 0-5 बर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाकर विटामिन ए की खुराक ओआर एस का वितरण, एनिमिया की जांच, कुपोषण,जन्मजात विकृति के केशों,एवं अन्य मौसमी बिमारियों का चिन्हांकन कर उपचार एवं रेफरल प्रबंधन सुनिश्चित की जिम्मेदारी होगी ।


इस अवसर पर अवसर पर एलएचव्ही पार्वती यादव, सरोज सुमन, एएनएम शिवानी खरे एएनएम लक्ष्मी वंशकार एएनएम सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post