डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिये शहरी क्षेत्र छिन्दवाड़ा के मदनमोहन मालवीय वार्ड-29 में 119 घरों में किया गया डेंगू के लार्वा का सर्वे

 08 घरों में पाये गये लार्वा का किया गया विनष्टीकरण



डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिये शहरी क्षेत्र छिन्दवाड़ा के वार्ड नंबर-29 मदनमोहन मालवीय वार्ड में 2 दल द्वारा 119 घरों में लार्वा सर्वे किया गया व 8 घरों में पाए लार्वा को लार्वानाशक दवाई डालकर/खाली कराकर नष्ट कराया गया। साथ ही बुखार वाले व्यक्तियों की मलेरिया जांच की गई।


       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेश गोन्नाडे ने जनसमुदाय से अपील की है कि अपने घर के सभी पानी के कंटेनर व जल जमाव वाले स्थलों को प्रति सप्ताह चेक करवा ले की एडीज मच्छर के लार्वा तो नहीं पनप रहे व खाली कर सफाई कर दें। एडीज मच्छर प्रायः दिन में काटता है, पानी के बड़े कंटेनर जिनकी सफाई व ढांकना संभव न हो तो उनमें मीठा तेल/जला हुआ इंजन ऑयल प्रति सप्ताह डलवायें। इस प्रकार जिले में डेंगू के संचरण को समाप्त/कम करने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही मच्छर के काटने से बचाव के लिए पूरे बाह के कपड़े पहने एवं मच्छरदानी के अंदर सोने एवं शाम के समय घर पर नीम का धुआं करने की सलाह दी गई। तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, शरीर पर चकते, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, नाक व मसूड़ों से रक्तस्राव होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर डेंगू की जिला चिकित्सालय/छिंदवाड़ा मेडिकल संस्थान में डेंगू एलिसा टेस्ट निःशुल्क कराए।

Post a Comment

Previous Post Next Post