भोपाल लव जिहाद मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद कमिश्नर कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे

 


आरिफ मसूद ने कहा - जिन कैम्पस में यह सब कांड हुए उन्हें ध्वस्त कराए जाएं । इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।मुस्लिम कम्युनिटी ने आरोपियों की कोई मदद नहीं की । इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए । बच्चीयों के प्रति हमारी भी संवेदनाएं हैं । हमारे दो और सवाल हैं की इतना ड्रग्स कहां से आया नगर निगम ने लीज पर जगह दी महापौर महिला है उन्होंने क्यों करवाई नहीं करवाई।लीज कैंसिल क्यों नहीं कराई गई रात के 1:30 बजे तक क्लब चलते हैं और पान - चाय की दुकान 10:00 बजे बंद करा दी जाती हैं। आपको वास्तव में इंसाफ दिलाना है तो सब मिलकर साथ खड़े हो बयानबाजी कर रहे हैं,कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । जिन कैंपस में यह सारे कांड हुए उन्हें ध्वस्त क्यों नहीं किया जा रहा । सांसद आलोक शर्मा के नसबंदी वाले बयान पर कहा कर देना नसबंदी, लेकिन ड्रग्स वालों की नसबंदी भी करवा दो ।



Post a Comment

Previous Post Next Post