ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर भोपाल सहित मध्यप्रदेश के लोगों ने लाइट बंद करके वक़़्फ़़ के काले क़ानून की मुख़़ालिफ़त की है

 


ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेम्बर आरिफ मसूद ने भोपाल सहित मध्यप्रदेश के सभी लोगों से ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ रात 09ः00 से 09ः15 तक ब्लैकआउट करने की अपील की थी, जिस पर अमल करते हुए लोगों ने अपने घरों की, दुकानों की लाइटंे बंद रखीं, जिसके लिए आरिफ मसूद ने सभी का शुक्रिया अदा किया है जिन्होने लाइटें बंद करके अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया और उस काले वक़्फ़ तरमीमी क़ानून को रद्द करने का सरकार से और सुप्रीम कोर्ट से मतालबा किया।




आरिफ मसूद ने कहा अंधेरे के बाद उजाला आता हे हमें न्यायालय पर भरोसा है और फैसला हमारे हक़ में आयेगा और उजाला होगा। वक़्फ़ कानून के खि़लाफ हमारी कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लगीं हैं जिन पर सुनवाई होना है। आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने काले क़ानून का विरोध किया है। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है और हमारा विरोध जारी है।




आरिफ मसूद ने घरों, दुकानदारों, कारोबारियों सहित इस मुहिम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का शुक्रिया के साथ जिन लोगों को लाइट बंद होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा उनसे माज़रत की।




आरिफ मसूद ने कहा मेरे साथी आज दिन भर भोपाल के विभिन्न चौराहों पर  जत्थों के साथ निकले दुकानों पर जा जाकर अपील की। घरों की लाईट बन्द कराने महिलाओं की टीम भी पहुंची घर घर पूरे भोपाल ने लाईटे बंद कर इस आन्दोलन को सफल बनाया सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया 


Post a Comment

Previous Post Next Post