भोपाल की बेटी रितिका शिवहरे को मिला विजनारा ग्लोबल मिस इंडिया अवॉर्ड 2025

 


राजधानी भोपाल की प्रमुख बिजनेस वुमन रितिका को हाल ही में दिल्ली के एक निजी होटल में आयोजित विजनारा ग्लोबल मिस इंडिया अवॉर्ड में "वीजी एमएस इंडिया 2025" के साथ-साथ बोल्ड विजनरी क्रिएटर, लिगेसी क्रिएटर और एमएस इंडिया सेंट्रल जोन जैसे प्रमुख पुरस्कारों से नवाजा गया। इस अवसर पर CITRUS Prime Hotel में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां रितिका ने सबसे अधिक टैग जीतने के साथ इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को अपने नाम किया। रितिका के अद्वितीय योगदान और कड़ी मेहनत को मान्यता देते हुए यह सम्मान प्राप्त हुआ। 




इससे पहले रितिका को मध्य प्रदेश बिजनेस ग्लोरी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी सफलता न केवल उनके समर्पण और कठिनाई से हासिल हुई है, बल्कि उनके संघर्ष और दृढ़ निश्चय की भी परिचायक है रितिका की माँ, ममता शिवहरे ने गर्व से कहा, "मैं अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस करती हूँ। बचपन से ही वह हमेशा दूसरों के लिए कुछ अच्छा करने का सपना देखती थी, और आज उसे एमएस इंडिया 2025 का अवॉर्ड जीतने में बहुत खुशी हो रही है।




" रितिका की इस उपलब्धि ने न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत को सम्मानित किया, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post