मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम भोपाल प्रांत अध्यक्ष साबिर खान के निर्देशानुसार आज दिनांक 11/1/2025 जोन क्रमांक 09 एक अहम बैठक रखी गई जिसमें कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गई और उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण एवं सात सूत्रीय मांगो को पूरा करने हेतु शीघ्र ही आंदोलन करने का निर्णय लिया गया और इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष इरफान अल्ताफ जोन 9 के अध्यक्ष कमर अली हसीब भाई कोषाध्यक्ष मोहम्मद बिलाल जल कार्य विभाग के अध्यक्ष अदनान अहमद जोन 10 के अध्यक्ष असीम अली जोन 2 के अध्यक्ष जफर अली हेवी मशीनरी के उपाध्यक्ष फैजान खान और जोन 9 रियाज भाई शावेज सलमान सफाई मित्र और बहने चंदाबाई रेखा बाई ज्योति बाई पवन सोनू राहुल जगदीश भाई मुकेश सचिन योगेंद्र एवं सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित हुए और भोपाल को नंबर वन लाने का संकल्प लिया I
Tags
भोपाल
