मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न


 

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में भोपाल जिले में कुल 21,14,070 मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें 10,85,470 पुरुष, 10,28,432 महिलाएं और 168 ट्रांसजेंडर शामिल थे। मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 4,294 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। अब 6 जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन के समय जिले की कुल मतदाता संख्या 21,18,364 हो गई है। इसमें 10,86,676 पुरुष, 10,31,520 महिलाएं और 168 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

भोपाल जिले में ईपी रेश्यो 69.15 और जेंडर रेश्यो 950 दर्ज किया गया है। जिले में 1,557 सर्विस वोटर, 9,337 दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता और 80 वर्ष से अधिक आयु के 28,901 मतदाता हैं, जिनमें 14,001 पुरुष और 14,900 महिलाएं शामिल हैं।

बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रतियां प्रदान की गईं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे, एसडीएम आशुतोष शर्मा और आदित्य जैन सहित भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post