मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1553 करोड़ की राशि अंतरित की

 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नरसिंहपुर में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम




मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन के मुख्य आतिथ्य में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1553 करोड़ रुपये माह जनवरी का हितलाभ सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान किया।

      जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोड़िया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के साथ मकर संक्रांति त्यौहार मनाया गया। महिलाओं को हल्दी, कुमकुम एवं पुष्पों से स्वागत किया गया। साथ ही तिल गुड़ के मिष्ठान भी खिलाये गये और श्रृंगार- सुहाग के उपहार भी प्रदान किये गये।


       जिला पंचायत अध्यक्ष काकोड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आर्थिक सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। आज मुख्यमंत्री जी द्वारा लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरित की गई है।


       जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मोहिनी जाधव ने सभी जिलेवासियों को मकर संक्रांति एवं स्वामी विवेकानंद जयंती पर शुभकामनायें दी।


       इस अवसर पर समस्त पर्यवेक्षक परियोजना नरसिंहपुर, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं वन स्टॉप सेंटर से अधिकारी- कर्मचारी, गेंदालाल प्रजापति, हेमंत मेहरा, मुकेश यादव, और बड़ी संख्या में लाड़ली बहना सम्मिलित हुई। आभार सहायक संचालक राधेश्याम वर्मा ने व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post