पांढुर्णा जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम रामपेठ में आज राष्ट्रीय किसान दिवस सृजन संस्था के द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से मनाया गया, जिसमें 10 गांव से 80 किसानों ने भाग लिया। संस्था के टीम लीडर संदीप भुजेल ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि विभाग के आरएईओ दिलीप परतेती, उद्यानिकी विभाग के आरएचईओ निरंजन पाटिल उपस्थित थे, जिन्होंने अपने- अपने विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के विषय में सभी किसानों को अवगत कराया।
उन्होंने सृजन के विजन व मिशन के विषय में बताया एवं सृजन की कार्य प्रणाली से अवगत कराया । पूरे कार्यक्रम में जय जवान, जय किसान व जय विज्ञान का नारा गूंजता रहा। सृजन संस्था की ओर से 5 मास्टर किसानों ग्राम घोघरी की सायत्रा बाई, ग्राम कर्माकडी की राधिका बाई, ग्राम बग्गू बिछुआ के विट्ठल वाट, ग्राम सिलोरा के सबीर पटेल और ग्राम रामपेठ के सुखदेव अवारी को सम्मानित किया गया ।
