जिला न्यायाधीश राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर स्थानीय उत्सव भवन में उपभोक्ता जनजागृति कार्यक्रम आयोजित
सुशासन सप्ताह के दौरान ‘‘प्रशासन गांव की ओर‘‘ अभियान-2024 अंतर्गत जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर स्थानीय उत्सव भवन में उपभोक्ता जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण वरूण पुनासे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एलडीएम पी.के. बाजपेयी, उपभोक्ता फोरम सदस्य प्रीति सिंह परमार, एवं संजीव सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यापर्ण से किया गया। इसके पश्चात् जिला आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा ने उपभोक्ताओं को परिभाषित करते हुए कार्यक्रम की मंशा से सभी को अवगत कराया और शब्द सुमनों से अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण हेतु विभिन्न आयोगों की जानकारी दी।
जनजागृति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरूण पुनासे ने कहा कि उपभोक्ताओं को लालच में नहीं आना चाहिये। खरीददारी के समय जागरूक एवं सजग रहना चाहिये। उन्होंने उपभोक्ताओं को सलाह दी कि शोषण होने पर साक्ष्य सहित शिकायत अवश्य करें।
एलडीएम बाजपेयी ने बैकिंग एवं सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान महत्वपूर्ण सावधानियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उपभोक्ता फोरम सदस्य प्रीति सिंह परमार एवं संजीव सिंह ने उपभोक्ताओं को शिकायतों के लिये विभिन्न स्तरों की जानकारी दी और कहा कि कार्यवाही के लिये उपभोक्ताओं को दुकानदार से बिल जरूर लेना चाहिये। इनके अलावा नापतौल विभाग से श्री खुशीलाल रैकवार ने नापतौल के समय होने वाली ठगी से सभी को अवगत कराते हुए जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान सभाकक्ष में नापतौल विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन, गिर्राज गैस एजेंसी, हरिनिर्मल भारत गैस एजेंसी एवं अमन गैस एजेंसी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी अधिकारियों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जनजागरण दल प्रमुख वीरेन्द्र कुमार चंसौरिया ने किया तथा आभार जिला आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर, मनीष जैन, सपना सेन,, मनीष तिवारी, प्रणव खरे, सोनू यादव, फैजान मुहम्मद, आसिफ खान, नरेन्द्र सिंह, शंकर सिंह यादव काशीराम रैकवार सहित अनेक उपभोक्ता ,शासकीय उचित मूल्य दुकानदार एवं गैस एजंेसियों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
टीकमगढ़
