मॉडल स्कूल बिरसा में संपन्न हुआ कार्यक्रम
रविवार को स्थानीय जनसहयोग के रूप में दुम्बे हार्डवेयर बिरसा के सौजन्य से शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा में इंडिगो पेंट्स के द्वारा उत्सव सेवा इवेंट आयोजित कराया गया। जिसका उद्देश्य स्थानीय कलाकारों का सम्मान करना एवं उन्हें पुरस्कृत करना था। साथ ही विद्यालय के कलाकार छात्रों के लिए विभिन्न खेल एवं कार्यक्रम संपन्न कराये गए। इस सेवा इवेंट में 100 से अधिक कलाकारों ने प्रतिभाग लिया जिन्हें कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बिरसा तहसील के तहसीलदार राजू नामदेव एवं बिरसा वन परिक्षेत्र के रेंजर सौरभ कुमार शरणागत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उचित करियर चुनकर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। वहीं इंडिगो पेंट्स की जबलपुर ब्रांच के मुख्य अधिकारी ब्रांच हेड राजकुमार शर्मा ने स्थानीय कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कलाकारों की खान है और यहाँ की प्रतिभायें देखकर उनका मन प्रफुल्लित हो उठा है। साथ ही एएसएम कुलदीप पटेल ने भी कलाकारों की महानता एवं सेवाभाव को सम्मानित करते रहने की बात कही।
Tags
बालाघाट
