इंदौर और उज्जैन में बिजली की स्मार्ट डिस्ट्रिब्यूशन योजना संचालित होगी

 गैस आधारित ग्रिड तैयार होंगे, लाइनें अंडर ग्राउंड होगी

बिजली कार्मिकों की भर्ती प्रकिया समय पर पूर्ण होगी




मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मिटिंग शनिवार को आयोजित की गई। इसमें कंपनी के पदेन चेयरमैन एवं प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान इंदौर और उज्जैन शहर में स्मार्ट डिस्ट्रिब्यूशन योजना संचालित करने पर चर्चा की गई। इस योजना में गैस आधारित सब स्टेशन(GIS)  तैयार करनेलाइनें अंडर ग्राउंड करनेयातायात में सुविधा को देखते हुए बिजली के भविष्य में होने वाले कार्यों की योजना पर अमल करने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। वर्तमान में 2573 कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई हैसमय पर भर्ती करने के निर्देश दिए गएताकि शासन का संकल्प पत्र पूरा होसाथ ही विभागीय कार्यों को और गतिशीलता दी जा सके। इस अवसर पर कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने कंपनी द्वारा शासन के निर्देशों के पालन और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्रों में मीटरीकरण की प्राथमिकताओं का प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस अवसर पर इंदौर के संभागायुक्त दीपक सिंह को कंपनी का निदेशक नामित करनेसमेत अन्य निर्णय लिए गए। इस मिटिंग में बोर्ड सदस्य मप्र ऊर्जा विभाग के ओएसडी श्री विजय गौड़आईआईएम के डॉ. प्रशांत सालवानआईआईटी इंदौर की डॉ. अरूणा तिवारीनिदेशक तकनीकी सचिन तालेवारकंपनी सचिव आराधना कुलकर्णी  आदि ने भी विचार रखे। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहानकार्यपालक निदेशक गजरा मेहतामुख्य अभियंता रवि मिश्राएसएल करवाड़िया आदि भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post