’सुशासन सप्ताह’’ के अन्तर्गत आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न सुशासन के तहत कार्य पारदर्शिता के साथ किया जाये

 

कलेक्टर अधिकारी गुड गवर्नेंस पर भी विशेष ध्यान दें- सेवानिवृत्त विनोद शर्मा




जिला प्रशासन द्वारा सुशासन सप्ताह अन्तर्गत एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में कलेक्टर अंकित अस्थाना की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि अधिकारी पारदर्शिता के साथ समय-सीमा में कार्य करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त (आईएएस) विनोद शर्मा ने कहा कि अधिकारी गुड गवर्नेंस पर विशेष ध्यान दें, तभी कार्य की दक्षता का मूल्यांकन हो सके। यह बात उन्होंने सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुये अधिकारियों से कही। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, नगर निगम कमिश्नर सतेन्द्र धाकरे, समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, सीएमओ तहसीलदार एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे। कार्यशाला में सुशासन के अन्तर्गत श्रेष्ठ प्रथाओं पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा लघु फिल्म का अवलोकन कराया। फ़िल्म का प्रदर्शन कर, सफल योजना क्रियान्वन का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर सीएमओ पोरसा, जिला खाद्य अधिकारी एवं नगर निगम कमिश्नर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त श्री विनोद शर्मा ने कहा कि व्यक्ति को प्राप्त शिकायतों का समय पर निपटान नहीं किया तो वे शिकायतें लगातार आपके समक्ष प्राप्त होती रहेंगी। जनता की भावनाओं को देखते हुये उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिये शासन ने जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस जिम्मेदारी के साथ अधिकारी व कर्मचारी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिये। यही सुशासन का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस पर अधिकारी, कर्मचारी विशेष ध्यान दें। शासन की मंशा के अनुरूप लोगों के प्रति खरे उतरें। हर विभाग नवाचार करे, वह नवाचार ऐसा हो कि प्रदेश में मुरैना का नाम हो। प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपडेट करें, ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारियों को किये गये कार्य का अवलोकन होता रहे। विनोद शर्मा ने कहा कि व्यक्ति अपने जीवन में ए-बी-सी-डी को मानते हुये कार्य को प्राथमिकता से लें। कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने सरस्वती पूजन कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post