शासन के निर्देशानुसार 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुशासन सप्ताह पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विभाग प्रमुखों द्वारा सप्ताह पर आयोजित की गई गतिविधियों एवं शासन की सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने संबंधी किए गए नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर कुमार ने कहा कि पात्र हितग्राहियों तक शासन की सेवायें, योजनाओं का लाभ बिना किसी असुविधा के समय पर पहुंचाना सुशासन है। हम सब लोक सेवक हैं, इसलिए शासन की सेवायें हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए उत्तरदायी हैं। शासन की योजनाओं और विकास कार्यों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करना और पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाना सुशासन का प्रमुख भाग है। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने सुशासन सप्ताह के दौरान किये गये नवाचारों की जानकारी दी। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी पंकज शिवहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
