सुशासन सप्ताह प्रशासन गॉव की ओर अभियान के तहत मुकेश को मिली ट्रायसिकल : बड़वानी

 


सुशासन सप्ताह ‘‘ प्रशासन गॉव की ओर अभियान‘‘ के तहत मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग के समक्ष ग्राम तलुन निवासी मुकेश पिता पुनीलाल ने आवेदन देकर बताया कि वे पैर से दिव्यांग है । जिससे उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है। अतः उन्हें ट्रायसिकल दिलवाई जाए। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने मुकेश के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सामाजिक न्याय विभाग के सहायक संचालक रौनक सोलंकी को निर्देशित किया कि उन्हें तत्काल ट्रायसिकल दी जाए। कलेक्टर के निर्देश पर सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा उन्हें तत्काल ट्रायसिकल जनसुनवाई की समाप्ति के साथ ही अपर कलेक्टर के.के. मालवीय द्वारा प्रदान की गई। ट्रायसिकल पाकर मुकेश बहुत खुश है, उन्होने कलेक्टर सहित जिला प्रशासन को भी धन्यवाद देकर अपनी खुशी जाहिर की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post